Ashta News

प्रयागराज महाकुंभ गंगा में डुबकी लगाने आष्टा वार्ड क्र 17 से हुआ जत्था रवाना

*नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने किया स्वागत*

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा नगर में शुक्रवार को मां पार्वती की पावन नगरी वार्ड क्रमांक 17 से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए 52 यात्री हुए रवाना।लगभग 15 दिन की यात्रा में धार्मिक स्थल मैहर वाली माताजी, चित्रकूट, बागेश्वर धाम, ओरछा, प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर मां गंगा में डुबकी लगाकर भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन कर धार्मिक यात्रा की जाएगी।

इस मंगल यात्रा में सम्मलित यात्रियों को मुकाती पम्प पर कुशवाहा समाज श्री राधे कृष्ण मंदिर के पंडित जी लखन शर्मा, अमरचंद कुशवाहा, भेरूलाल कुशवाहा, धन्नालाल कुशवाहा, सुनील कुशवाह,व मातृशक्तिओ एवं समस्त 52 धार्मिक यात्रियों का नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं कुशवाहा समाज पटेल जगदीश कुशवाहा ने सभी धार्मिक यात्रियों का पुष्पमाला एवं दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर प्रतीक महाडिक, बंटी कुशवाह, मनोज कुशवाहा,महेंद्र कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे। नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी सनातन धर्मी यात्रियों को मंगलमय यात्रा की बधाई शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!