रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा – शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय, आष्टा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में संपन्न होगा।कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. रचना श्रीवास्तव (रसायन शास्त्र विभाग) ने जानकारी दी कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण का विकास करना है। भारत के अनुसंधान एवं विकास को आगे बढ़ाने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण भूमिका है।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:✔ मॉडल मेकिंग✔ कविता पाठ✔ विशेषज्ञ व्याख्यान✔ पोस्टर मेकिंगइन प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजन से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने एवं नवीन आविष्कारों की प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

