Ashta News

सनातन धर्म को मजबूत करने समरसता पर कार्य करते हुए भव्य गौशाला में गौ सेवा करते हैं गोविंद जाने और समिति << जगदीश चौहान

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान अपनी धर्मपत्नी के साथ दासताखेड़ी आश्रम पहुंचे

आष्टा निप्र/ मालवा माटी के प्रसिद्ध संत श्री विनोद जी नागर गोविंद जाने के अमृत वचनों की श्रृंखला में गौ सेवा को महत्वपूर्ण माना गया साथ ही गोविंद जाने महाराज निरंतर कई वर्षों से समरसता पर कार्य कर रहे हैं जिसमें सनातन धर्म को ताकतवर कर्मवीर बनाना प्रमुख है पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान अपनी धर्मपत्नी के साथ दासताखेड़ी आश्रम पहुंचे और अपने गुरु श्री विनोद जी नागर गोविंद जाने का साल श्रीफल से आत्मीय स्वागत कर महाशिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में इस बार पारिवारिक आयोजन के चलते उपस्थित नहीं होने का विनम्र आग्रह किया

जिसको गुरुजी ने स्वीकार कर अपने पारिवारिक आयोजन में उपस्थित रहने का बोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान और उनकी धर्म पत्नी ने भगवान श्री पातालेश्वर का अभिषेक कर धर्म लाभ अर्जित किया अभिषेक पूज्य गोविंद जाने के सुपुत्र श्री अवधेश नागर द्वारा संपन्न कराया गया पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान ने अपने संत गुरु श्री गोविंद जाने की प्रेरणा से गोविंद जाने सेवा समिति द्वारा संचालित भव्य गौशाला में अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित होकर गाय माता को गो ग्रास हरा घास खिलाकर उनकी पूजा प्रार्थना का पुण्य धर्म लाभ अर्जित किया पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान ने आश्रम एवं गौशाला में उपस्थित

रहकर गौ सेवा एवं धार्मिक कार्य करने वाले गौ सेवकों का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किया एवं गुरुजी श्री गोविंद जाने द्वारा वर्षों से समरसता पर जो कार्य किया जा रहा है जिससे सनातन धर्म निरंतर प्रगति और उन्नति कर मजबूत हो रहा है पर अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि पूज्य गोविंद जाने अपने सनातन धर्म को मजबूत करते हुए गाय माता की निरंतर सेवा में लगे रहते हैं आज इस गौशाला में सैकड़ो गए माता एवं उनके खाने-पीने के लिए गो ग्रास कि यह लहराती हुई हरियाली के साथ पर्याप्त पानी की व्यवस्था इस बात की गवाह है के पूज्य गुरुदेव और गोविंद जाने समिति निरंतर धर्म के प्रति गौ सेवा का कार्य कर रही है जो सनातन धर्म के लिए प्रेरणा का स्रोत है पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त किया साथ ही जगदीश चौहान ने गुरुदेव को अस्वस्त किया की पूर्व की भांति में निरंतर पुरी तात्पर्यता से आश्रम और आपके मार्गदर्शन में कार्यकर्ता रहूंगा मैं और मेरा परिवार अपने दैनिक कार्यों से ऊपर उठकर अपने धर्म के प्रति अपने गुरु के प्रति निरंतर वचनबद्ध होकर कार्य करते रहेंगे पूज्य गुरुदेव ने अत्यंत प्रसन्नता प्रकट करते हुए जगदीश चौहान और उनकी धर्मपत्नी को आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान ने बताया कि पूज्य गुरु देव श्री गोविंद जाने निरंतर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए समरसता पर कार्य करते हुए गौ सेवा के लिए भाव एवं सुव्यवस्थित गौशाला का संचालन कर रहे हैं सनातन धर्म की मजबूती के लिए निरंतर श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से जनमानस को उचित एवं मानव जीवन को सार्थक बनाने वाला विचार और मार्गदर्शन दे रहे हैं पूज्य गोविंद जाने निरंतर समाज में व्याप्त छोटी-मोटी बुराइयों को स्थाई रूप से खत्म करने के लिए सनातन एकता के लिए कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!