आष्टा से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
आगामी विधान सभा चुनाव में आष्टा विधान सभा चुनाव 157 में नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। कुल जमा फॉर्म में आज देवकरण पहलवान, मनोहरसिंह पंडितिया और राजेश सोलंकी ने अपने नाम वापस ले लिए, भाजपा के कैलाश बगाना ने कल ही अपना नाम वापस ले लिया था।
अब चुनावी रण में कुल 9 प्रत्याशी बाकी बचे हैं। कमल सिंह चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा, बद्री लाल कटारिया बहुजन समाज पार्टी, अजय परमार आजाद समाज पार्टी, अंबाराम मालवीय समाजवादी पार्टी, कमल सिंह जांगड़ा, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, शोभाल सिसोदिया, समता समाधान पार्टी, नरेश चंद्र सूर्यवंशी निर्दलीय, संतोष कुमार दामडिया, निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।
आर ओ ने आज ही शाम को सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।